वित्तविहीन शिक्षक संघ व समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक संपन्न
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चन्दौली सकलडीहा।वित्तविहीन शिक्षक संघ व समाजवादी शिक्षक सभा की संयुक्त बैठक रविवार राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई। इसमें शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वही आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुन्नीलाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति, सेवा नियमावली, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय आदि को लेकर वित्तविहीन शिक्षक आंदोलन करता चला आ रहा है। लेकिन सरकार हम सभी लोगों की मांगों को सुनने का काम नहीं कर रही है। जिससे शिक्षक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।इसके खिलाफ हम सभी लोग संगठन के माध्यम से शिक्षकों के सवाल पर आंदोलन करने का काम करेंगे। इसके लिए सभी शिक्षक कमर कसकर तैयार रहे। समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि हम शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। पूर्ववर्ती सपा सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा की थी। जिसको समाप्त करने का काम मौजूदा सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर सुदामा यादव, सुरेश यादव, ओम प्रकाश, अजय पटेल, डीएल मौर्या, गुलफान खान, राजेश सिंह, चंद्रजीत यादव, परशुराम यादव, शिवपूजन राम, अजीत सिंह, घनश्याम सिंह, चंद्रशेखर शर्मा आदि शामिल रहे।