बेहरहमी : तीन तलाक के बाद बीबी की काटी नाक
तीन तलाक के बाद मायके में रह रही बीबी की काटी नाक
सच की दस्तक डेस्क लखीमपुर खीरी
तीन तलाक के बाद अपने मायके में रह रही एक महिला पर रविवार को उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें महिला की नाक कट गई।लहूलुहान हालत में महिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। मामले में पुलिस ने पति सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव हफीजपुर निवासी शबनम पुत्री नसरुद्दीन की शादी 4 साल पहले गांव के ही शाहिद पुत्र जाहिद से हुई थी। जिसके बाद कुछ समय पहले ही शाहिद ने शबनम को तीन तलाक दे दिया था और शबनम अपने घर रहने लगी थी।
रविवार की सुबह साहिद अपने दो अन्य साथियों के साथ शबनम के घर पहुंचा और शबनम पर घर चलने का दबाव बनाया।जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई जो गाली गलौज में बदल गई।
साहिद ने चाकू से शबनम पर हमला कर दिया।जिसमें शबनम की नाक कट गई।शबनम के चिल्लाने पर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो शाहिद और उसके साथी वहां से भाग निकले।
गंभीर हालत में उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जिसके बाद पीड़ित द्वारा शाहिद व देवर और सौतेले बेटे के खिलाफ गोला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।